Friday, September 5, 2008

पश्चिमी देशों को गरीब मानती थीं मदर टेरेसा


पाँच सितंबर को पुण्यतिथि पर विशेष ..........................................................................................पीड़ितमानवता की सेवा को अपना सर्वोपरि धर्म मानने वाली मदर टेरेसा दुनिया के गरीब मुल्कों से भी ज्यादा पश्चिमी देशों को गरीब मानती थी और उनके अनुसार इन संपन्न देशों की गरीबी हटाना ज्यादा मुश्किल है।मदर टेरेसा के अनुसार भूखे को भरपेट भोजन, वस्त्र और आवास देकर संतुष्ट किया जा सकता है, लेकिन उपेक्षा, अकेलापन, असहाय जैसी भावनाओं से रूबरू होने वाले पश्चिम के संपन्न समाज की गरीबी दूर करना बेहद कठिन काम है। अकेलेपन और उपेक्षित होने की भावना को अत्यंत भयानक गरीबी मानने वाली मदर टेरेसा धर्म से कैथोलिक थीं और एक सच्ची ईसाई की तरह उन्होंने मनुष्य सेवा को ही प्रभु सेवा बना लिया था।उनका जन्म 26 अगस्त 1910 को मकदूनिया में हुआ और उनका परिवार अल्बानिया मूल का था। बचपन से ही एगनेस गोनक्शा बोजाशियो (मदर टेरेसा का मूल नाम) ईसाई मिशनरियों के जीवनगाथाओं से प्रभावित थीं।सपने बुनने वाली किशोरावस्था के दौर में मदर टेरेसा के मन में कुछ अलग ही सपना पल रहा था और 12 वर्ष की उम्र में ही उन्होंने अपना जीवन धर्म के नाम करने का संकल्प कर लिया। धर्म की राह पर चलने का उनका यह संकल्प आने वाले सालों में और सुदृढ़ होता गया तथा अंतत: 18 साल की उम्र में वह सिस्टर्स ऑफ लॉरेटो में मिशनरी के रूप में शामिल हो गईं।सिस्टर्स ऑफ लॉरेटो में आने के बाद मदर टेरेसा को अंग्रेजी भाषा सीखने के लिए आयरलैंड जाना पड़ा। मदर टेरेसा ने अपनी कर्मभूमि भारत में 1929 में कदम रखा और शुरू में वे दार्जिलिंग में बच्चों को पढ़ाने का काम करती रहीं। उन्होंने 24 मई 1931 को नन के रूप में धार्मिक शपथ ली।मदर टेरेसा ने 1931 से 1948 के बीच कोलकाता के सेंट मैरी स्कूल में शिक्षण का काम किया लेकिन उनका भावुक मन इस दौरान विद्यालय परिसर के बाहर हो रही घटनाओं को लेकर बुरी तरह पीड़ित होता रहा, जिनमें 1943 का अकाल और 1946 के सांप्रदायिक दंगे शामिल हैं।पीड़ित मानवता की पुकार को मदर टेरेसा अधिक देर तक अनसुनी नहीं कर पाईं और अंतत: 1948 से उन्होंने समाजसेवा और मलिन बस्तियों के बच्चों और बेसहारा लोगों की सेवा का काम शुरू कर दिया।इस संबंध में उन्होंने अपनी डायरी में लिखा आपको केवल दुनिया से कहना भर है सब चीजें फिर से आपकी हो जाएँगी। प्रलोभन लगातार आवाज दे रहे थे, मुक्त निर्णय से मेरे प्रभु और आपके, मनुष्य प्रेम, प्यार के कारण मैं सिर्फ वही आकांक्षा करूँगी और वही काम करूँगी जो इस संबंध में परम पवित्र की इच्छा हो। मैं एक भी आँसू गिरने नहीं दूँगी।मदर टेरेसा को 7 अक्टूबर 1950 को वेटिकन से मिशनरीज ऑफ चैरिटी नामक अपनी संगत शुरू करने की इजाजत मिल गई। कलकत्ता में मात्र 13 सदस्यों के साथ शुरू की गई इस संस्था के आज दुनियाभर में करीब 10 लाख से अधिक कार्यकर्ता हैं।मदर टेरेसा ने 1952 में मृत्यु के कगार पर खड़े रोगियों की देखभाल और मृत्यु के बाद उनका सम्मानजनक ढंग से अंतिम संस्कार करने के लिए 'निर्मल हृदय' नामक केन्द्र खोला। इसी प्रकार 1955 में उन्होंने बेसहारा और अनाथ बच्चों के लिए 'निर्मल शिशु' सदन खोला।उन्हें पीड़ित मानवता की सेवा के लिए 1979 में 'नोबेल' पुरस्कार तथा 1980 में भारत का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'भारत रत्न' प्रदान किया गया। मदर टेरेसा की स्वास्थ्य की खराबी का दौर 1983 से ही शुरू हो गया था जब रोम में पहली बार उन्हें दिल का दौरा पड़ा था लेकिन उन्होंने पीड़ित मानवता की सेवा में कभी भी अपने स्वास्थ्य को बाधा नहीं बनने दिया। उन्होंने 13 मार्च 1997 को मिशनरीज ऑफ चैरिटी के प्रमुख पद को त्यागा और इसके कुछ ही महीनों बाद 5 सितंबर 1997 को संक्षिप्त बीमारी के बाद उनकी देह शांत हो गई।निधन के बाद 19 अक्टूबर 2003 में रोम के कैथोलिक चर्च ने उन्हें धन्य घोषित करते मदर ब्लेस्ड की उपाधि दी। वर्ष 2002 में पश्चिम बंगाल की महिला मोनिका बेसरा ने दावा किया था कि मदर टेरेसा के चित्र वाला लॉकेट पहनने के कारण उसका ट्यूमर दूर हो गया। चमत्कार की इसी घटना के कारण उन्हें धन्य घोषित किया गया। कैथोलिक चर्च के नियमों के अनुसार मदर टेरेसा को संत घोषित करने के लिए इसी प्रकार के एक और चमत्कार की घटना की जरूरत है। चर्च अपने रीति-रिवाजों के कारण भले ही मदर टेरेसा को चाहे जब संत घोषित करे, लेकिन भारत ही नहीं दुनियाभर में उनके प्रशंसक उन्हें संत की तरह प्यार और सम्मान करते हैं। संभार वार्ता

No comments: