अगर अचानक ही पार्टी या डिनर का इनवाइट आ जाए और आपके पास तैयार होने का समय ही न हो, तो इन बातों को आजमाएं। इस तरह आपको गॉर्जियस दिखने में बस कुछ मिनट ही लगेंगे: फेस ऑफ पार्टी में जाने से पहले आपके पास इतनी फुर्सत नहीं होती कि आप फेशियल करवा सकें, तो घबराइये नहीं। ऐसे में आप फेस मॉस्क ट्राई करें। आप सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह फेस वॉश से धोएं और उसके बाद फेस मॉस्क लगाएं। बाजार में कई वैरायटी में फेस मॉस्क उपलब्ध हैं, जिसमें आप ऑरेंज पील, नीम मॉस्क या मुलतानी मिट्टी वगैरह ट्राई कर सकती हैं। जब यह सूख जाए, तो आप स्क्रब और मॉइश्चराइजर को पानी की कुछ बूंदे के साथ अच्छी तरह मिक्स कर लें और चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से गोलाई में मसाज करें। पांच मिनट मसाज करने के बाद अपना चेहरा साफ पानी से धो लें। अपने होंठों पर लिप-ग्लॉस लगाएं। अगर आपकी ऑयली स्किन है, तो टांसलूसेंट पाउडर अपने फेस पर लगाएं। अब आप पार्टी में जाने के लिए तैयार हैं। लहराते काले बाल अगर आपके ऑयली बाल हैं, तो उन्हें रोज वॉश करें। पार्टी में जाने से पहले अपने बाल को अच्छे से शैंपू करें। आप चाहें, तो बाल धोने से पहले थोड़ी मसाज कर लें। अगर आपके बाल बहुत ज्यादा ऑयली हैं, तो बालों पर टेल्कम पाउडर डालें। यह आपके बालों से सारा ऑयल सोख लेगा। इसके बाद भी अगर बालों की ऑयलीनेस खत्म नहीं होती, तो आप हेयर सीरम का इस्तेमाल करें। अगर उस वक्त आपके पास सीरम नहीं है, तो वेजिटेबिल ऑयल में कुछ बूंदे पानी की डालें और उसे बालों पर लगाएं। अगर इसके बाद भी आपकी बात नहीं बनती है, अपने बालों को बांध कर उस पर सुंदर-सा क्लिप या ग्लिटर ब्रोच लगा लें। सेक्सी आंखें आंखों के सही मेकअप से लुक को काफी हद तक बदल जाता है। अगर आपको तनाव है या आप रात को देर तक जगी हैं, तो वह आपकी आंखों से साफ झलकता है। आंखों की थकान को दूर करने के लिए आंखों पर बर्फ रखें। अगर आपकी आंखों के आसपास डार्क सर्कल्स हैं, तो ब्लैक आईलाइनर की जगह ब्राउन आईलाइनर लगाएं। आईलैशेज पर हल्का-सा ऑयल लगाएं। इससे वह सॉफ्ट और शेप में आ जाएंगी। अगर आप डार्क सर्कल्स छिपाने के लिए कंसीलर लगा रही हैं, तो उसे आंख और नाक के आसपास अच्छी तरह मिक्स कर लें। स्किन को टचअप आप पार्टी में हाल्टर टॉप या हैंगिंग टॉप पहन रही हैं, तो उसके लिए जरूरी है कि आपकी स्किन भी शाइन करें। अच्छी ड्रेस होने के बावजूद रूखे हाथ व पैर आपकी खूबसूरती को बदरंग बना सकते हैं। ड्राई स्किन से निजात पाने के लिए पानी में रॉक सॉल्ट डालकर नहाएं। हाथों, पैरों और बैक की स्क्रबिंग करें। शाइनिंग पाउडर और मॉइश्चराइजर को मिला कर हाथों व पैरों पर लगा लें। आप चाहें, तो थोड़ा फाउंडेशन भी मिला सकती हैं। अगर आप डीपनेक पहन रही हैं, तो कॉलर बोन्स और क्लीवेज़ को टचअप देना न भूलें। स्टाइलिश नेल्स आप ने अपने फेस, बाल, आंखों को तो संवार लिया, लेकिन कंपलीट लुक के लिए नेल्स को अनदेखा न करें। आप ने हाथ-पैरों को अच्छी तरह साफ किया है, लेकिन नाखूनों को अतिरिक्त देखभाल की आवश्यकता होती है। इसके लिए पानी में नीबू के रस और नमक डालकर नाखूनों को धोएं। अगर आपके पास टाइम नहीं है, तो अपने नेल्स पर डार्क शेड्स का नेल पेंट लगाएं। इस मौसम में ब्लैक, पर्पल और वाइन कलर परफेक्ट रहेंगे। मेकअप किट अपने बैग में मेकअप किट कैरी करना न भूलें। गोल्ड डस्ट अपने बैग में रखें। इसे आप गालों, पलकों, कॉलर बोन्स, क्लीवेज आदि पर लगा सकती हैं। आप चाहें, तो मॉइश्चराइजर के साथ गोल्ड डस्ट मिलाकर हाथों व पैरों पर भी लगा सकती हैं। ट्रांसलूसेंट पाउडर भी अपनी मेकअप किट में रखें। अगर आपकी ऑयली स्किन है, तो इसे फाउंडेशन में मिलाकर लगाएं। इसके अलावा, मॉइश्चराइजर भी बैग में कैरी करें। संभार भास्कर
No comments:
Post a Comment