Friday, September 5, 2008

'मृत पिता' को देखा टेलीविजन पर




ब्रिटेन के एक व्यक्ति ने पाँच साल बाद जब अपने पिता को एक टेलीविजन शो में देखा तो उसके आश्चर्य का ठिकाना न रहा, क्योंकि वह तो खुद अपने पिता का अंतिम संस्कार कर चुका था।जॉन रेनीहन के पिता जॉन डेलैनी वर्ष 2000 में लापता हो गए थे। जनवरी 2003 में पुलिस को एक क्षत-विक्षत शव मिला, जिस पर ठीक वैसे ही कपड़े थे जैसे कि लापता होने के समय रेनीहन के पिता ने पहन रखे थे।रेनीहन ने इस शव की पहचान अपने पिता के रूप में की और उसका अंतिम संस्कार कर दिया, लेकिन उसका 71 वर्षीय असली पिता नजदीक के ही एक देखभाल केंद्र में था।वह 2000 में बेसहारा हालत में घूमता पाया गया था, जो मस्तिष्क में चोट के बाद याददाश्त खो बैठा। इसके चलते वह अपनी पहचान बताने में असमर्थ हो गया। देखभाल केंद्र के कर्मियों ने उसे एक नया नाम डेविड हैरीसन दे दिया।उसे टेलीविजन पर दिखाकर लोगों से अपील की गई कि वे उसकी पहचान करने और उसे उसके घर पहुँचाने में मदद करें। 42 वर्षीय रेनीहन भी यह कार्यक्रम देख रहा था और टेलीविजन पर अपने पिता को देखकर वह हैरान रह गया। मैनचेस्टर पुलिस ने जब डीएनए परीक्षण कराया तो इस बात की पुष्टि हो गई कि डेलैनी और रेनीहन पिता-पुत्र हैं।पुलिस ने अब उस व्यक्ति की पहचान का काम शुरू कर दिया है जिसे डेलैनी समझकर 2003 में दफना दिया गया था। पुलिस ने पहचान के मामले में हुई अपनी गलती भी स्वीकार कर ली है। संभार वार्ता

No comments: