Friday, September 5, 2008

सेक्सी जासूसों के राज खोलेगी किताब



जेम्स बाँड जैसे काल्पनिक जासूसों की तरह प्रसिद्ध जासूस रोआल्ड डाल के बारे में जानकारी देने वाली एक पुस्तक सामने आई है। डाल ने द्वितीय विश्वयुद्ध के समय अमेरिका में ब्रिटेन के लिए जासूसी की थी। नई किताब के अनुसार बच्चों के लिए बेस्ट सेलर पुस्तकें लिखने वाले डाल ने लेखक बनने से पहले अमेरिका के पूर्वी और पश्चिमी तट में कई महिलाओं से अंतरंग संबंध कायम किए। जल्द ही प्रकाशित होने वाली किताब में दावा किया गया है कि डाल के आकर्षण जाल में आने वालों में स्टैंडर्ड ऑइल फार्च्यून कंपनी की उत्तराधिकारी मिलिसेंट रोजर्स और टाइम पत्रिका के प्रकाशक तथा कांग्रेस सदस्य क्लेयर बूदे ल्यूस भी शामिल थीं। 'द संडे टाइम्स' की रिपोर्ट के अनुसार बेस्ट सेलर क्लासिक किताबों 'द टिव्ट्स' और 'चार्ली एंड द चाकलेट फैक्टरी' के लेखक डाल ने राष्ट्रपति एफडी रूजवेल्ट की पत्नी इलिनर के साथ भी दोस्ती की थी और वह हमेशा व्हाइट हाउस में आता-जाता था। एक अमेरिकी पत्रकार जेनेट कोनांट ने 'द इररेगुलर्स' में लिखा है डाल के ऊपर के अधिकारी तो उसके प्रसंगों पर नजर रखते थे। जब इसमें कुछ अच्छे उद्देश्य होते तो उसमें माफी योग्य गलती की संभावना जरूर होती थी। प्रकाशित होने वाली किताब में कोनांट ने इस ब्रिटिश जासूस के यौन जीवन के बारे में अपने दावों की पुष्टि के लिए डाल की घनिष्ठतम मित्र चार्ल्स मार्श की बेटी अंटोनिए मार्श हास्केल के वक्तव्य लिए हैं। हास्केल के अनुसार लड़कियाँ डाल के पैरों पर गिरती थीं। उनके लिए महिलाओं की कतार लगी रहती थी। पश्चिम एशिया में रॉयल एयर फोर्स में प्रशिक्षण के दौरान घायल होने के बाद डाल को वॉशिंगटन स्थित ब्रिटिश दूतावास में एक अंडरकवर एजेंट के रूप में भेजा गया था। उसने गोपनीय नामों और पासवर्ड के साथ पूरे विश्व में काम किया। सन् 1943 में उनके लेखन की प्रतिभा सामने आई। 1990 में उनकी मौत हो गई।

No comments: