धारावाहिक की स्क्रिप्ट पर काम शुरु हो गया है और यह दीवाली के आसपास प्रसारित होगा। उल्लेखनीय है कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से एकता ने देश के साथ ही विदेशों में भी सफलता के झंडे गाड़े थे।
उसके बाद एकता ने जो भी काम हाथ में लिया, उन्हें कामयाबी मिलती गई। सफलता के मद में एकता ने एक के बाद एक शो बनाने शुरू किए और फिर वहीं हुआ, जो मास प्रोडक्ट बनाने से होता है। एकता लगातार असफल होती गईं।
स्मृति इरानी द्वारा तुलसी का किरदार छोड़ने के बाद एकता ने दूसरी तुलसी खड़ी की, जो असफल साबित हुई। एकता ने फिर स्मृति से सुलह कर ली और उन्हें फिर से तुलसी बनाया, लेकिन रबर की तरह खिंचते जा रहे ‘क्योंकि’ में इस बार वे भी असफल रहीं।
एकता ‘हम पांच’ सीरियल को नए सिरे से लेकर आईं, लेकिन यह पूरी तरह नाकाम रहा। उसके बाद एकता ने जोर-शोर से अपने पहले रियालिटी शो की घोषणा की, जो फुस्स साबित हुआ। ‘कौन जीते बॉलीवुड का टिकट’ शो के बारे में लोगों को ज्यादा कुछ पता नहीं है। इसके बाद एकता ने ‘महाभारत’ की शुरुआत की, लेकिन यह पहले एपिसोड से ही विवाद में रहा।
एकता ने इसे अपनी स्टाइल में भव्य बनाने की कोशिश की, लेकिन इसकी टीआरपी बढ़ ही नहीं रही है। सूत्र ने बताया कि लगातार मिल रही असफलता से एकता परेशान हैं और अब वे फिर से सास-बहू के चक्कर में आ रही हैं। बालाजी की तरफ से जल्द ही सास-बहू पर आधारित एक धारावाहिक बनाया जाने वाला है। फिलहाल धारावाहिक के स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है।संभार भास्कर
उसके बाद एकता ने जो भी काम हाथ में लिया, उन्हें कामयाबी मिलती गई। सफलता के मद में एकता ने एक के बाद एक शो बनाने शुरू किए और फिर वहीं हुआ, जो मास प्रोडक्ट बनाने से होता है। एकता लगातार असफल होती गईं।
स्मृति इरानी द्वारा तुलसी का किरदार छोड़ने के बाद एकता ने दूसरी तुलसी खड़ी की, जो असफल साबित हुई। एकता ने फिर स्मृति से सुलह कर ली और उन्हें फिर से तुलसी बनाया, लेकिन रबर की तरह खिंचते जा रहे ‘क्योंकि’ में इस बार वे भी असफल रहीं।
एकता ‘हम पांच’ सीरियल को नए सिरे से लेकर आईं, लेकिन यह पूरी तरह नाकाम रहा। उसके बाद एकता ने जोर-शोर से अपने पहले रियालिटी शो की घोषणा की, जो फुस्स साबित हुआ। ‘कौन जीते बॉलीवुड का टिकट’ शो के बारे में लोगों को ज्यादा कुछ पता नहीं है। इसके बाद एकता ने ‘महाभारत’ की शुरुआत की, लेकिन यह पहले एपिसोड से ही विवाद में रहा।
एकता ने इसे अपनी स्टाइल में भव्य बनाने की कोशिश की, लेकिन इसकी टीआरपी बढ़ ही नहीं रही है। सूत्र ने बताया कि लगातार मिल रही असफलता से एकता परेशान हैं और अब वे फिर से सास-बहू के चक्कर में आ रही हैं। बालाजी की तरफ से जल्द ही सास-बहू पर आधारित एक धारावाहिक बनाया जाने वाला है। फिलहाल धारावाहिक के स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है।संभार भास्कर
No comments:
Post a Comment