Tuesday, September 9, 2008

बिजली बगैर देश का विकास नहीं : सोनिया


बीकानेर : संयुक्त प्रगतिशील गठबन्धन की चैयरपर्सन एवं कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी ने यहां से 40 किलोमीटर दूर स्थित बरसिंगसर में लिग्नाइट खान एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र का बटन दबाकर लोकार्पण-शिलान्यास किया। विशाल समूह की मौजूदगी में मंच पर केन्द्रीय कोयला मंत्री सन्तोष बागड़ोदिया, केन्द्रीय खान मंत्री शीशराम ओला, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता हेमाराम चौधरी, राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी मुकुल वासनिक, हरियाणा के वित्तमंत्री वीरेन्द्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सी. पी. जोशी, पूर्व अध्यक्ष डा. बी. डी. कल्ला, पूर्व सांसद व जिला प्रमुख रामेश्वर डूडी, कोयला विभाग के सचिव हरिश्चन्द्र गुप्ता व नेवली लिग्नाइट कॉरपोरेशन के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रसन्न कुमार भी मौजूद थे। श्रीमती गांधी ने बिना पार्टी के बैनर-झण्डे के एक तरह से चुनावी सभा में रोजगार की गारंटी योजना, अक्लियत के भाइयों के लिए कार्य और लोकसभा व विधानसभा में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने जैसी लोक लुभावनी बातों से उपस्थित जनता को कांग्रेस की ओर रिझाने का अच्छा प्रचार किया। उन्होंने अपने 9 मिनट के संक्षिप्त भाषण में औपचारिकताओं को छोड़ते हुए सीधे-सीधे परमाणु करार से लेकर बच्चों के दोपहर के भोजन के सभी कार्य गिना दिए। उन्होंने प्रदेश में चल रहे नरेगा कार्य का जिक्र किए बगैर 100 दिन की रोजगार गारंटी देने की बात केन्द्र सरकार की बताई। श्रीमती गांधी ने परमाणु करार पर प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह की पीठ थपथपाते हुए यह भी कहा कि भारत की बढ़ती ऊर्जा की पूर्ति अब आसानी से की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि बिजली के बगैर देश का विकास नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि बिजली के अभाव में काफी काम बंद हो जाते हैं। आज जिस कार्य की शुरुआत हुई है वास्तव में यह कार्य बहुत पहले हो जाना था। वे बोलीं कि हमारी कोशिश है कि बिजली योजनाओं का तीव्रगति से विस्तार हो। बरसिंगसर लिग्नाइट थर्मल प्रोजेक्ट के माध्यम से पश्चिमी राजस्थान की बिजली की कमी दूर होगी, औद्योगिक घरानों का लाभ मिलेगा। वहीं हजारों लोग रोजगार पा सकेंगे। यूपीए चैयरपर्सन ने कहा कि भारत निर्माण के तहत केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत सेहत, पानी, शिक्षा का विस्तार किया वहीं सभी क्षेत्रों में पारदर्शिता लाने के लिए सूचना का अधिकार कानून प्रभावी किया। किसानों को अन्नदाता परिभाषित करते हुए कांग्रेस अध्यक्षा ने कहा कि उनकी तकलीफों के मद्देनजर 65 हजार करोड़ का ऋण माफ कर 4 करोड़ किसानों को लाभ दिया गया। श्रीमती गांधी ने अपने भाषण की अंतिम पंक्तियों में सटीक भाषा में कहा कि हमारा काम ही हमारी पहचान है। सरकारों की असली परीक्षा काम के रुप में ही होती है। इच्छाशक्ति और मजबूत इरादों के साथ कार्य करने की जरुरत है। इस मौके कोयला रायमंत्री सन्तोष बागडाेदिया ने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी का सपना पूरा हो रहा है, 8 वर्षों तक निजी कम्पनी के हाथों में रहने के बाद यूपीए सरकार ने इसे अपने हाथ में ले जो योजना बनाई उसके तहत 250 मेगावाट दिसम्बर व मार्च-2008 तक मिलने लगेगी। उन्होंने बताया कि 60 लाख यूनिट बिजली प्रतिदिन यहां बनेगी वहीं एक हजार मेगावाट यूनिट बनाने की योजना है। 8 हजार करोड़ की लागत की इस प्रोजेक्ट में 2 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। क्षेत्र में 1 लाख पौधारोपण होने की जानकारी के साथ उन्होंने बताया कि व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना से यहां के अधिकाधिक लोगों को प्रशिक्षण के साथ रोजगार मिल सकेगा। कोयला रायमंत्री ने श्रीमती गांधी के पद त्याग के बखान के साथ यह भी बताया कि बरसिंगसर में उत्पादित बिजली की खपत सिर्फ राजस्थान में ही होगी। केन्द्रीय खान राय मंत्री शीशराम ओला ने कहा कि राय के पिछडे ऌलाके के लिए अति महत्वाकांक्षी कार्य की शुरुआत आज हो रही है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी केन्द्र की यूपीए सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. बी. डी. कल्ला व जिला प्रमुख डूडी, अश्क अली टॉक ने भी सोनिया गांधी के आगमन से पूर्व विचार रखे थे।संभार चोटी कशी

No comments: