Saturday, June 12, 2010

ज्वाइनऔर जब खुशी के छलक आए आंसू

देहरादून। अंतिम पग पार कर सेना का अंग बनने वाले कैडिटों के परिजनों के चेहरों पर बेटों के कंधें पर सितारे लगाने के दौश्रान खुशी के आंसू छलक उठे कई अभिभावक गरीब परिवार से होने के कारण अपने बेटों को आर्मी ऑपिफसर बनने के बाद बेहद खुश दिखे। वहीं सैन्य अकादमी का पूरा वातावरण देश भक्ति की ध्ुन के साथ भारत माता की रक्षा के लिए यादगार बन गया। कंधें पर सितारे लगने के बाद देश की रक्षा करने का संकल्प लेते हुए युवा सैन्य अपफसर जहां खुशी से झूम उठे वहीं उनके मन में देशभक्ति का जज्बा भी पूरी तरह बरकरार दिखा। खुशी का इजहार करते हुए युवा सैन्य अपफसरो ने अपनी-अपनी टोपियां हवा में उछाल कर सैन्य अपफसर बनने का इजहार किया।

No comments: