Thursday, June 10, 2010

सीएम ने घनसाली तहसील में मारा छापा

देहरादून, 10 जून। प्रदेश के मुख्यमंत्राी ने आज घनसाली तहसील में छापा मारकर लापरवाह अध्किारियों के खिलापफ कार्यवाही करने के निर्देश प्रमुख सचिव को देने के साथ-साथ घनसाली के तहसीलदार वीरपाल सिंह रावत व अध्शिस अभियंता शंकर राय को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही सीएम ने बिजली विभाग के एसडीओ गुरूवर सिंह को हटाने के निर्देश भी दिये हैं। पौड़ी व श्रीनगर के दौरे को लेकर आज प्रातः 11 बजे के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्राी डा. रमेश पोखरियाल निशंक का हेलीकाप्टर देहरादून से पौड़ी के लिये रवाना हुआ कि तभी प्रदेश के मुख्यमंत्राी हेलीकाप्टर की लेंडिंग घनसाली हेलीपैड पर करा दी। सीएम के घनयाली हैलीपैड पहुंचने की सूचना जिला प्रशासन को कापफी देर बाद मिली और प्रदेश के मुख्यमंत्राी ने भाजपा कार्यकर्ता की गाड़ी में बैठकर ही तहसील परिसर में अचानक छापा मारा। सीएम के छापा मारे जाने की खबर प्रदेश के खाद्यमंत्राी दिवाकर भट्ट तक को नहीं लग सकी। सीएम दिवाकर भट्ट को हेलीपैड पर छोड़ने के बाद एक कार्यकर्ता की गाड़ी में बैठकर अचानक तहसील परिसर पहुंचे थे जहां उन्होंने छापेमारी की कार्यवाही करते हुए मौके पर मौजूद अध्किारियों पर भी कापफी नाराजगी व्यक्त की। सीएम की सूचना जैसे ही जिला प्रशासन को मिली तो वहां मौजूद अध्किारियों में हडकंप मच गया। जिसके बाद प्रदेश के मुख्यमत्रंाी ने घनसाली स्थित तहसील में छापा मारकर पीडब्लूडी व बिजली विभाग के कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्राी को कई अध्किारी मौके से नदारद मिले। जिस पर उपस्थिति पंजिका में कई अध्किारी ऐसे भी थे जो बिना सूचना के अपने कार्यालय से अनुपस्थित थे। करीब आध्े घंटे तक घनसाली में रूकने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्राी पौड़ी के लिए रवाना हुए। इससे पूर्व भी प्रदेश के मुख्यमंत्राी सचिवालय में छापेमारी की कार्यवाही के बाद अध्किारियों को समय पर काम पूरा किये जाने के साथ-साथ कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दे चुके हैं। और अब तक सीएम की छापेमारी के दौरान कई अध्किारियों को निलंबित किया जा चुका है। लेकिन इसके बाद भी अध्किारी अपने कार्यालयों से बगैर बताए अनुपस्थित चल रहे हैं। जिसका असर ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले विकास पर भी पड़ता हुआ देखा जा रहा है। यहां तक कि कई जनपदों से अध्किारियों के सरकारी कार्यालयों से नदारद रहने की कई शिकायतें भी सीएम दरबार में दस्तक दे चुकी हैं। और माना जा रहा है कि आज की गई छापेमारी की कार्यवाही भी इसी आधर पर अंजाम दी गई है। सीएम के छापे से जहां जिला प्रशासन में हडकंप मचा हुआ है, वहीं अध्किारियों में भी सीएम के छापों से खौपफ पैदा हो गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्राी के साथ खाद्यमंत्राी दिवाकर भट्ट भी मौजूद थे। जबकि घनसाली में कई भाजपा नेताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्राी का स्वागत भी किया।

No comments: