पंतनगर, 19 जून। पंतनगर में आयोजित 26वंे दीक्षान्त समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रधनमंत्राी डा.मनमोहन सिंह विराजमान थे। मंच पर मुख्यमंत्राी डा.रमेश पोखरियाल निशंक, राज्यपाल श्रीमती मार्गे्रट आल्वा भी विराजमान थे। संचालन कर रहे कुलपति बीएस बिष्ट ने सम्बोध्न के लिए मुख्यमंत्राी डा.निशंक को आमंत्रित किया। श्री निशंक ने अपने सम्बोध्न की शुरूआत में प्रधनमंत्राी के आगमन पर उनका अभिनन्दन किया। उन्होंने प्रातः 10ः33 पर अपना सम्बोध्न शुरू किया और 10ः52 पर अपना सम्बोध्न समाप्त किया । सम्बोध्न के अंत में डा.निशंक ने राज्य के विकास के लिए औद्योगिक पैकेज की अवध् ि2013 तक बढ़ाने की मांग की उनके सम्बोध्न के पश्चात राज्यपाल श्रीमती आल्वा ने अपना सम्बोध्न किया। तत्पश्चात कुलपति डा.बिष्ट ने प्रधनमंत्राी को सम्बोध्न के लिए आमंत्रित किया। प्रधनमंत्राी डा.मनमोहन सिंह ने 11ः12 बजेअपना सम्बोध्न प्रारम्भ किया। सर्वप्रथम उन्होंने सर्वोच्च आये छात्रा छात्राओं को शुभकामनाएं दी। प्रधनमंत्राी डा.सिंह ने 11ः35 बजे अपना सम्बोध्न समाप्त किया लेकिन पैकेज बढ़ाने की मांग को लेकर वह मुख्यमंत्राी डा.निशंक का अनुरोध् टाल गये। जिससे डा.निशंक थोड़ा उदास दिखे।
No comments:
Post a Comment