Saturday, June 5, 2010

आखिर किसकी शह पर चल रहे हैं सैक्स रैकेट

देहरादून।प्रदेश में लगातार देह-व्यापार करने वाली लड़कियों के साथ मंत्री के पीआरओ से लेकर पूर्व रजिस्ट्रार जिस तरह से फंसते हुए नजर आ रहे हैं उसने देवभूमि कही जाने वाली उत्तराखण्ड की साख को बट्टा लगाने का काम शुरू कर दिया है। लगातार बढ़ते जा रहे इस तरह के घटनाक्रमों ने जहां राजनैतिक परिदृश्य के साथ-साथ पूरे वातावरण को दूषित कर डाला है वहीं आम जनता को भी यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि प्रदेश में देह-व्यापार करने वाले गिरोह के बीच लोगां के फंसने से यह दलदल बढ़ती जा रही है। पूर्व की कांग्रेस सरकार के दौरान कई कांग्रेसी नेता कालगर्ल रैकेट के साथ जहां बेखौफ होकर पकड़े गये वहीं कई हाईप्रोफाइल मामले भी लगातार उजागर होते रहे। यहां तक कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी भी सैक्स स्कैंडल में इस तरह फसे कि उन्हें राज्यपाल पद भी गवाना पड़ा। अब भाजपा सरकार के दौरान बीते दिवस काबीना मंत्री बंशीधर भगत के पीआरओ का कालगर्ल रैकेट क ेसाथ पकड़ा जाना भी कई सवालों को खड़ा कर रहा है। जबकि बीती रात ही पूर्व रजिस्ट्रार मृत्युंजय मिश्रा भी अश्लील हरकत करते हुए गिरपतार किए गये। रजिस्ट्रार के पकड़े जाने की घटना ने जहां शासन स्तर से लेकर अधिकारियों तक में हड़कंप मचा डाला। वहीं यह बात भी उभरकर सामने आ गयी कि कालगर्ल रैकेटों के तार अधिकारियों से भी जुड़े हुए हैं और मौजमस्ती का यह शौक देवभूमि में बेखौफ होकर रोजाना अंजाम दिया जा रहा है। पर्दे के पीछे कई ऐसे चेहरे अभी भी बेनकाब नहीं हो पाये है जो लगातार गर्म गोश्त की दुकानों के रोजाना ग्राहक बने हुए हैं। वहीं पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि दून नगरी में बड़े पैमाने पर गर्म गोश्त की कई दुकानें बड़े अधिकारियों से लेकर कई राजनीतिक दलों की छत्र-छाया में संचालित की जा रही हैं। वहीं इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि इन दुकानों को कुछ बड़े अधिकारियों की शह पर दून में मौज मस्ती के लिए संचालित करवाया जा रहा है। अब तक दून नगरी से कई हाइप्रोफाइल सैक्स रैकेट पकड़े जा चुके हैं और पुलिस कई बाहरी लड़कियों के साथ-साथ कई लोगों को गिरपतार कर चुकी है।

No comments: