Saturday, June 12, 2010
देश रक्षा के लिए आर्मी को किया ज्वाइन
देहरादून, 12 जून। सैन्य अकादमी से पास होने वाले उत्तर प्रदेश के गौरव हृदय को सोर्ड ऑपफ ऑनर व गोल्ड मेडिल से नवाजे जाने के बाद उनके परिजन खासे उत्साहित हैं। गौरव हृदय बेहद मध्यम परिवार से ताल्लुक रखते हैं और मेरठ उत्तरप्रदेश में पैदा हुए गौरव के पिता किसान है। ग्रामीण क्षेत्रा में रहने वाले गौरव ने नेशनल डिपफेंस एकेडमी खड़क वासला से आर्मी ज्वाइन करने के बाद भारतीय सैन्य अकादमी में कठिन परिश्रम किया। श्री गौरव कहते हैं कि शुरू सेे ही उन्हें आर्मी में जाने का शौंक था और आज उनका यह शौंक सैन्य अपफसर बनने के बाद पूरा हो गया है। अब वह देश की सीमा पर मुस्तैदी से डटकर देश की रक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें जीआर इंपफेंट्री में कमीशन मिला है। वहीं स्वर्ण पदक पाने वाले सुमित एस. लाहने का कहना है कि उन्होंने भी नेशनल डिपफेंस एकेडमी खड़क वासला से आर्मी में कदम रखा। परिवार में छोटे होने के नाते उन्होंने पफौज में जाने का पफैसला किया और शुरू से ही सुमित को भारतीय सेना से अपफसर बनने का जुनून सवार था और आज उनका यह जुनून पूरा हो गया है। श्री लाहने का कहना है कि अब वह देश की रक्षा के लिए सैन्य अपफसर बनने के बाद अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाएंगे। कांस्य पदक पाने वाले योगंेद्र कठैत को भी शुरू से ही सेना में जाने का जुनून था और आज सैन्य अपफसर बनने के बाद उनका सापफ कहना है कि जिस तरह देश के जवानों ने अपने प्राणों की परवाह किये बगैर देश की रक्षा की है वह भी उसी तरह देश की रक्षा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment