Saturday, May 29, 2010

इंटर में अभिलेख,स्वर्णिमा और हाईस्कूल में आलोक प्रदेश के टॉपर

रामनगर/देहरादून ,29मई। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने आज हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। पौड़ी गढ़वाल के छात्रा अभिलेख बर्थवाल तथा कोटद्वार की छात्रा स्वर्णिमा ने इण्टरमीडिएट में 88.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया जबकि हाईस्कूल में अल्मोड़ा के छात्रा आलोक प्रकाश सक्सेना ने 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया। इस बार इंटर का परीक्षापफल 74.36 प्रतिशत और हाईस्कूल का 65.85 प्रतिशत रहा। परीक्षापफल घोषित करते हुए परिषद के सचिव दामोदर पंत और निदेशक श्रीमती पुष्पा मानस ने बताया कि इण्टर मीडिएट परीक्षा में इस बार कुल 116201 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसमें संस्थागत परीक्षार्थियों की संख्या 104964 तथा व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की संख्या 11237 थी। इस बार इण्टर मीडिएट परीक्षा 2010 का कुल परीक्षापफल 74.36 प्रतिशत है,इसमें बालिकाओं का उर्त्तीण प्रतिशत 82.36 तथा बालकों का उर्त्तीण प्रतिशत 66.87 रहा। राजकीय इण्टर कालेज श्रीनगर,पौड़ी गढ़वाल के छात्रा अभिलेख बर्थवाल तथा एमएस के एस वी एम आई सी कोटद्वार,पौड़ी गढ़वाल की छात्रा स्वर्णिमा ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में कुल 88.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। इंटर में इस वर्ष गत वर्षो की तुलना में परीक्षार्थियों की उत्तीर्ण संख्या में 1.30 बिन्दु प्रतिशत की वृ(ि हुई है। बालिकाओं की उत्तीर्ण संख्या में 2.78 बिन्दु प्रतिशत की वृ(ि तथा बालकों के उर्त्तीण संख्या में 0.20 बिन्दु प्रतिशत की कर्मी हुई है। हाईस्कूल में इस बार कुल 177060 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। इसमें 157745 परीक्षार्थी संस्थागत एवं 19315 व्यक्तिगत परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। इस बार हाईस्कूल परीक्षा का कुल परीक्षापफल 65.85 प्रतिशत रहा। इसमें बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 72.88 तथा बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 60.03 रहा। विवेकानन्द इण्टर कालेज, रानीधरा रोड, अल्मोड़ा के छात्रा आलोक प्रकाश सक्सेना ने हाईस्कूल परीक्षा में कुल 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। राजकीय बालिका इण्टर कालेज चौखुटिया, अल्मोड़ा की छात्रा कु.अर्चना सिंह ने हाईस्कूल परीक्षा में कुल 93.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बालिकाओं की श्रेष्ठता सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। इस वर्ष परीक्षार्थियों की उत्तीर्ण संख्या में 3.39 बिन्दु प्रतिशत की वृ(ि हुई। सम्मान सहित उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या का बिन्दु प्रतिशत गतवर्ष से 0.59 अध्कि रहा। प्रथम श्रेणी के उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या में 3.32 बिन्दु प्रतिशत की वृ(ि हुई एवं द्वितीय श्रेणी के उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या में 5.31 बिन्दु प्रतिशत की कमी हुई। तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या में 1.40 बिन्दु प्रतिशत की वृ(ि हुई। बालिकाओं की उत्तीर्ण संख्या में 6.26 बिन्दु प्रतिशत तथा बालकों के उत्तीर्ण संख्या में 0.77 बिन्दु प्रतिशत की वृ(ि रही। बोर्ड के इतिहास में प्रथम बार परिषदीय परीक्षाओं का परीक्षापफल मई माह में घोषित किया गया है। इस वर्ष की हाईस्कूल की परीक्षाएं प्रदेश भर के 1140 परीक्षा केंद्रों पर 6मार्च से 27 मार्च तक सम्पन्न कराई गईं। हाईस्कूल विज्ञान विषय की परीक्षा योजना में परिवर्तन किया गया। विज्ञान विषय के अंतर्गत प्रथम बार 60 अंकों की लिखित सै(ांतिक परीक्षा,20 अंकों की प्रयोगात्मक वस्तुनिष्ठ लिखित परीक्षा तथा 20अंकों की प्रयोगात्मक कार्य आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा की गयी।

No comments: