Saturday, May 29, 2010

उत्तराखण्ड कांग्रेस, केन्द्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करें।’’डॉ. भसीन

उत्तराखण्ड कांग्रेस, केन्द्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करें।’’देहरादून 28 मई,2010राज्य मीडिया सलाहकार समिति के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र भसीन ने कांग्रेस नेताओं को सलाह दी है कि यदि वे उत्तराखण्ड राज्य के हितों के लिए आंदोलन करने के इच्छुक हैं तो उन्हें केन्द्र की कांग्रेस सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाना चाहिए।यहां एक बयान में डॉ. देवेन्द्र भसीन ने कहा कि केन्द्रीय श्रम राज्य मंत्री से लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष उत्तराखण्ड में भाजपानीत सरकार के खिलाफ आंदोलन करने के जो बयान दे रहे है वे राज्य में भाजपा सरकार की बढ़ रही लोकप्रियता के कारण कांग्रेस की बौखलाहट का परिणाम है। इसके अलावा कांग्रेेस नेता बढ रही मंहगाई, केन्द्र द्वारा उत्तराखण्ड के औद्योगिक पैकेज का विस्तार न करने सहित राज्य के प्रति बरते जा रहे भेदभाव पूर्ण रवैये से प्रदेश की जनता का ध्यान हटाने की कोशिश कर रहें हैं। साथ ही केन्द्र में कांग्रेस सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल हताशा पूर्ण रहा है, इससे भी कांग्रेस नेता परेशान हैं व जनता को भ्रमित करना चाहते हैं। परन्तु जनता सब समझती है।उन्होंने कहा कि यदि उत्तराखण्ड के कांग्रेस नेता राज्य की जनता के प्रति जरा भी हितैषी हैं तो उन्हे केन्द्र सरकार के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। इस समय मंहगाई, औद्योगिक पैकेज सहित केन्द्र से जुड़े अनेक मुद्दे हैं जिनसे जनता बेहाल हैं।डॉ. भसीन ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के नेतृत्व में महा कुम्भ की महान सफलता को भी कांग्रेस पचा नहीं पा रही है। कुम्भ में अनियमितता की बात कहने वाले कांग्रेस नेताओं को यह ध्यान मंे रखना चाहिए कि कुम्भ कार्याे में तीसरे पक्ष द्वारा जांच का भी प्रावधान था। यह तीसरा पक्ष केन्द्र सरकार का था जिसने घपले की कोई बात नहीं उठाई।

No comments: