Wednesday, May 26, 2010

केन्द्र सरकार की नीतियों की वजह से उच्च षिक्षा की हालत खस्ता ..मिलिन्द मराठे


देहरादून, 26 मई ,। केन्द्र सरकार की नीतियों की वजह से उच्च षिक्षा की हालत खस्ता है। केन्द्र की षिक्षा नीति गरीबों के लिए नुकसानदेह है और इससे षिक्षा का व्यावसीयीकरण हो रहा है और गरीबों से षिक्षा दिनों दिन दूर होती जा रही है। इसे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिशइ कतई बर्दास्त नहीं करेगी। इसके खिलाफ आन्दोलन छेडा जाएगा। ये कहना है एबीवीपी के राश्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर मिलिन्द मराठे का। श्री मराठे बुधवार को राजधानी देहरादून में 27 मई से षुरू हो रहे चार दिवसीय राश्ट्रीय कार्य कार्यकारी की बैठक के षुभारंभ से पहले पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
कर्नल ब्राउन स्कूल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के चलते पिछले कुछ समय में षिक्षा का तेजी से व्यावसायीकरण हुआ है और साथ ही साथ गुणवत्ता में गिरावट भी चिंतनीय स्तर तक आई है। उन्होंने कहा कि परिशद इससे अवगत है और इसके खिलाफ रणनीति बनाई जा रही है और जल्द ही राश्ट्रीय स्तर पर इसके खिलाफ अभियान छेडा जाएगा। उन्होंने देष की आन्तरिक सुरक्षा को भी खतरे में बताया और कहा कि अफजल गुरू और आमिर अजमल कसाब जैसे आतंकियों को फांसी पर लटकाने पर जिस तरह का रूख सरकार दिखा रही है उससे उनके मंसूबे मजबूत हो रहे है जिसका खामियाजा देष को अपने नागरिकों की जान दे कर चुकाना पड रहा है। श्री मराठे के साथ उपस्थित परिशद के राश्ट्रीय महामंत्री विश्णुदत्त षर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ में देष में 76 जवानों की षहादत की जिम्मेदार केन्द्र सरकार गलत नीतियां है इसके लिए देष की जनता उसे कभी माफ नहीं करेगी। प्रिशद के राश्ट्रीय मंत्री उमेष दत्त ने कहा िकइस कार्यकारी बैठक में देष के दो अन्य संगठनों विष्व विद्यार्थी युवा संगठन और अन्तर्राज्यीय छात्र जीवन दर्षन समेत परिशद परिवार के देष भर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इसमें भाग ले रहे है। उन्होंने कहा कि चार दिवसीय परिशद की कार्यकारी बैठक में षिक्षा और नवजवानों की समस्याओं समेत वैष्विक पर्यावरणीय समस्याओं पर भी कसरत होगी। उन्होंने कहा कि संगठन देष की षिक्षा में हो रहे खतरनाक बदलावों को लेकर आक्रोषित है और इस बैठक में कोई ठोस योजना बनेगी और जिसे पूरा संगठन लागू करने के लिए प्राणपण से जुटेगा।

No comments: