Tuesday, May 25, 2010
महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा भी प्रदान करेगी। निशंक
देहरादून 24 मई, 2010 मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि 108 सेवा और राज्य महिला आयोग के बीच हुये गठबंधन से राज्य में महिला उत्पीड़न के मामलों पर प्रभावशाली रोक लगेगी। उन्होंने कहा कि 108 सेवा जो अभी तक महिलाओं को स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुरक्षा प्रदान करती रही है, अब महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा भी प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. निशंक सोमवार को ओ.एन.जी.सी. के ए.एम.एन. घोष सभागार में उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग एवं पण्डित दीन दयाल उपाध्याय देवभूमि 108 आपातकालीन सेवा के आपसी गठबंधन के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. निशंक ने कहा कि दो वर्ष पूर्व राज्य में शुरू हुयी 108 सेवा ने सफलता एवं सकारात्मक परिणामों के नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं। प्रसंगवश आंकड़ों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक इस सेवा के माध्यम से लगभग 23 हजार लोगों की सड़क दुर्घटनाओं में जान बचायी गई है। इस सेवा के लिए पिछले दो वर्ष में लगभग 43 लाख टेलीफोन कॉलें प्राप्त हुई हैं। अभी तक चलती 108 एम्बुलेंस में 14 सौ से अधिक शिशुओं का जन्म हुआ है। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों को भी पता है कि संकट में पड़ने पर 108 डायल करें। उन्होंने कहा कि 108 के साथ पुलिस की सेवा भी प्राप्त होती है। अतः प्रदेश में महिला उत्पीड़न रोकने के लिए 108 एक सफल हेल्पलाइन साबित होगी। उन्होंने कहा कि सरकार महिला कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में वर्तमान वित्तीय वर्ष में 14 सौ करोड़ रुपये के जेंडर बजट का प्रावधान रखा गया है। स्वास्थ के क्षेत्र में सरकार दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में सचल चिकित्सालय के माध्यम से समुचित सुविधायें पहुंचाने का प्रयास कर रही है। 108 सेवा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनूप नोटियाल ने बताया कि 15 मई 2008 को प्रारम्भ हुई यह सेवा उन्नतशील कॉल सेन्टर तकनीकी का प्रयोग कर रही है। यह सेवा स्वास्थ्य के साथ पुलिस से भी जुड़ी होती है, और ऐसी स्थिति में महिला उत्पीड़न की शिकायतों के लिए त्वरित हेल्पलाइन का काम भी कर सकती है। इस अवसर पर राज्य मंत्री महिला सशक्तिकरण एंव बाल विकास श्रीमती विजया बड़थ्वाल, राज्य महिला आयोग अध्यक्ष सुशीला बलूनी, उपाध्यक्ष गीता ठाकुर, सचिव स्वास्थ्य उमाकांत पंवार, सचिव महिला सशक्तीकरण श्रीमती मनीषा पंवार, अपर सचिव मुख्यमंत्री अजय प्रद्योत, दीपम सेठ, विशेषकार्याधिकारी एस.के.द्विवेदी सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment