Tuesday, December 30, 2008

सेक्स नहीं, इंटरनेट है महिलाओं की पसंद

यह ख़बर इस बात को साबित करती है कि आज के दौर में तकनीक किस तरह हमारे सिर पर चढ़कर बोल रही है। अमेरिकी


पुरुषों और महिलाओं के मिजाज पर हुए सर्वे के नतीजे बताते हैं कि 46 फीसदी अमेरिकी महिलाएं इंटरनेट सर्फिंग को सेक्स से ऊपर रखती हैं। उनका मानना है कि कुछ हफ़्तों के लिए अगर उन्हें सेक्स और इंटरनेट में किसी एक चुनना हो तो वह इंटरनेट को तरजीह देंगी। अमेरिकी महिलाओं पर नेट का जादू इस कदर चल रहा है कि वह सेक्स से ज़्यादा फनी सर्फिंग को मानने लगी हैं। अमेरिका बेस्ड बड़ी सॉफ्टेवयर कंपनी इंटेल ने हैरिस इंटरएक्टिव के साथ मिलकर ' इंटरनेट रिलायंस इन टुडेज इकॉनमी ' मुद्दे पर एक सर्वे किया। सर्वे की शुरुआती नतीजे बताते हैं कि 46 फीसदी अमेरिकी महिलाएं इंटरनेट की इस कदर दीवानी हैं कि वह कुछ दिनों के लिए सेक्स से परहेज तो कर सकती हैं पर इंटरनेट की तिलिस्मी दुनिया से एक पल की जुदाई बर्दाश्त नहीं कर सकतीं। हालांकि, सेक्स से बेपरवाही के मामले में अमेरिकी पुरुष भी पीछे नहीं हैं। सर्वे के नतीजे बताते हैं कि करीब 30 फीसदी पुरुष भी सेक्स के आनंद की कीमत पर इंटरनेट पर पींगे बढ़ाना बेहतर समझते हैं। इस सर्वे के नतीजे इस मायने में भी खास हैं कि यह अमेरिकी अपमार्किट समाज के मिजाज की एक तस्वीर भी पेश करते हैं। सर्वे बताता है कि अमेरिकी समाज में इंटरनेट का महत्व पहले से कहीं ज़्यादा बढ़ चुका है। यह इस कदर लोगों के दिल-ओ-दिमाग पर हावी है कि जब लोगों से यह पूछा गया कि वह कौन से गैजिट या आइटम या सहूलियतें हैं, जिनके बिना वह नहीं जी सकते तो लोगों ने इंटरनेट को उस लिस्ट में सबसे ऊपर बताया। जबकि, केबल टीवी, बाहर डिनर, शॉपिंग और जिम जैसी पारंपरिक शौक सूची में कहीं पीछे हैं।

1 comment:

Rajeev Khanna said...

U seem to excel in studying sex surveys...