सुबह के समय लिए जाने वाले नाश्ते (ब्रेकफस्ट) का सेक्स से संबंध हो सकता है। पहली नज़र में यह सवाल अटपटा
लग सकता है, लेकिन जापानी रिसर्चर नई खोज के साथ सामने आए हैं। उनके मुताबिक, ऐसे यंगस्टर्स जो ब्रेकफस्ट नहीं करते, वे कम उम्र में ही अपना कुंआरापन गंवा देते हैं। जापान में 3 हजार लोगों पर की गई स्टडी में पता चला कि शुरुआती टीन ऐज में नियमित तौर पर नाश्ता न करने वाले लोगों ने औसतन 17.5 साल की उम्र में ही सेक्स कर लिया, जबकि ओवरऑल तौर पर यह उम्र 19 साल थी। ऐसे लोग जिन्होंने शुरुआती टीन ऐज में नियमित तौर पर ब्रेकफस्ट किया, उन्होंने 19.4 साल की उम्र में पहली बार सेक्स का अनुभव लिया। जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय की मदद से की गई इस स्टडी का मकसद अनचाहे गर्भधारण को रोकने के उपाय ढूंढना था। स्टडी में यह नतीजा भी सामने आया कि सुव्यवस्थित घरेलू जीवन कम उम्र में सेक्स नहीं करने में सहायक होता है।
संभार टाईम्स
No comments:
Post a Comment