Tuesday, December 30, 2008

शादी के लिए चाहिए एचआईवी पॉजिटिव लड़की

सभी चाहते हैं कि उनकी शादी किसी खूबसूसरत, सुशील, गोरी चिट्टी, पतली और स्वस्थ लड़की से होए। य
ह पढ़कर आप सोचेंगे कि यह भी कोई बात हुई? भला कौन होगा जो इस तरह का सपना नहीं देखेगा। लेकिन एक शख्स ऐसा भी है जो चाहता है कि उसकी होने वाली पत्नी भले ही खूबसूरत न हो, न ही उपरोक्त कोई खूबी हो! इसके उलट उसकी इच्छा है कि उसकी शादी ऐसी लड़की से हो जिसका दिमाग खूबसूरत हो और सबसे अहम बात यह कि उसे एड्ज़ (एचआईवी पॉजिटिव) होना जरूरी है। अहमदाबाद के चंदेश सोलंकी (29) की यही हार्दिक इच्छा है। खुद चंदेश को एड्ज़ नहीं है लेकिन उसकी इच्छा है कि वह किसी एचआईवी पॉजिटिव ग्रसित लड़की से शादी कर अपना घर बसाएं। अब आप सोच में पड़ गए होंगे कि आखिर चंदेश ऐसा क्यों करना चाहता है? नहीं, कोई सामाजिक कार्य करने का उसका विचार नहीं है। असल में चंदेश अपनी पहली शादी की नाकामयाबी के बाद निराश हो गए हैं। एक गारमंट फैक्ट्री में मास्टर कटर के रूप में कार्यरत चंदेश ने बताया: अहमदाबाद में 2001 में आए भूकंप में हमारा घर टूट गया था। इसके बाद मैं अपनी पत्नी के साथ मुंबई काम धंधे के लिए आकर बस गया। छह महीने बाद मेरी पत्नी ने मुझे बताया कि वह कॉलगर्ल बन गई है। चंदेश इस बात को सुनकर सकते में आ गया। इससे पहले कि वह कुछ संभलता और कुछ सोच पाता उसकी पत्नी अपने प्रेमी तीन बच्चों के पिता के साथ भाग गई। चंदेश का कहना है कि इस घटना के बाद वह टूट गया। उसने अब यह फैसला किया है कि वह शादी एचआईवी पॉजिटिव लड़की से करेगा। इसलिए कि वह मेरा ज्यादा ध्यान रखेगी।

No comments: