Sunday, December 7, 2008

कुत्ता ढूंढो और एक लाख पाओ


भले उत्तराखण्ड में किसी अपराधी का पता देने वाले या पकड़वाने वाले के लिए एक लाख का इनाम न हो, पर दिल्ली से गायब हुए एक जर्मन शेफर्ड कुत्ते का पता देने वाले को जरूर एक लाख रुपये का इनाम दिया जायेगा। दिल्ली पुलिस ने इस बारे में उत्तराखण्ड और यूपी की पुलिस से भी मदद मांगी है और कुत्ते के फोटोग्राफ यहां भेजे हैं। डीसीआरबी ने इस बारे में सभी थानों को सचेत भी किया है और कहा है कि अगर कुत्ते का कहीं भी पता चले तो जरूर जानकारी दी जाए। दिल्ली के एक बड़े कारोबारी का प्रिय और बेशकीमती कुत्ता लूका कहीं गायब हो गया। मिक्स ब्रीड का ये डालमेशियन जर्मन शेफर्ड कुत्ता 28 अक्टूबर 08 को दिल्ली के मालचा मार्ग, चाणक्यपुरी से गायब है। एक साल चार माह का ये कुत्ता चूंकि बेशकीमती था, इसलिए हड़कंप मच गया। कुत्ते के लिए तमाम बड़े लोगों के फोन बजने शुरू हो गए और दिल्ली के चाणक्यपुरी थाने में मामला भी दर्ज कर लिया गया। कुत्ते का पता देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम भी आनन-फानन में घोषित कर दिया गया। आसपास के जिलों में भी कुत्ते की फोटो समेत संदेश भेज दिये गए और इस काम में खुद चाणक्यपुरी थाने की पुलिस जुट गई। पुलिस के पास भी कुत्ते का फोटो और जानकारी पहुंची और उसका पता लगाने के लिए कहा गया है। इस बावत डीसीआरबी ने पूरे जिले के थानों को सूचना प्रेषित की है। अब भले पूरे जोन में एक लाख रुपये का कोई इनामी अपराधी न हो, लेकिन उक्त कुत्ते को खोजने पर जरूर एक लाख का इनाम मिलेगा।.............

No comments: