वॉशिंगटनः अमेरिका में जारी एक खास रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान दुनिया का सबसे खतरनाक मुल्क बन ग
या है। अगर विश्व बिरादरी ने इस पर गौर नहीं किया, तो आने वाले पांच सालों में यहां पनप रहे आतंकवादी परमाणु और जैविक हथियारों से दुनिया को तबाह करने में सक्षम हो जाएंगे। मुंबई पर हुए आतंकी हमले बाद अमेरिकी संसद में पेश की गई इस रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है। पाकिस्तानी अखबार ' द न्यूज़ ' में इस रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि पाकिस्तान की जमीन पर पनप रही दहशतगर्दों की पौध 2013 तक इतनी खतरनाक हो जाएगी कि वह किसी भी देश पर परमाणु या जैविक हथियारों का इस्तेमाल करने में नहीं हिचकेगी। गौरतलब है कि 6 महीने पहले अमेरिकी संसद की पहल पर ' वर्ल्ड एट रिस्क ' नाम से तैयार की गई इस रिपोर्ट को मंगलवार को कांग्रेस को सौंपा गया। छह महीने के शोध पर आधारित इस रिपोर्ट में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा को आगाह किया गया है कि अमेरिकी सुरक्षा की दीवार अब कमजोर पड़ रही है। वाइट हाउस की ओर से बताया गया कि इस रिपोर्ट को प्रेज़िडंट जॉर्ज डब्ल्यू बुश और नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति जोसेफ बिदेन को सौंपा गया है।
No comments:
Post a Comment