Wednesday, August 4, 2010

सीएम को उड़ाने की ध्मकी देने वाले दो दबोचे

,4अगस्त। मुख्यमंत्राी को 15 अगस्त के दिन बम से उड़ाने की ध्मकी देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्रतार किया है। कल प्रदेश के मुख्यमंत्राी को बम से उड़ाने की ध्मकी देने के बाद हरकत में आयी पुलिस ने देहरादून के प्रेम नगर निवासी र्ध्मेंद्र को हिरासत में लिया था जिसके नाम पर वह मोबाइल था जिससे मुख्यमंत्राी को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। पुलिस ने आज ग्राम मुन्यसारी पिथौरागढ़ निवासी मनोज कुमार पुत्रा किशन राम तहसील पोखरी जिला चमोली निवासी शंकर सिंह राणा पुत्रा जोत सिंह राणा को उस समय गिरफ्रतार कर लिया जब वह पंजाब नेशनल बैंक के पास भागने की पिफराक में थे। पुलिस को कल हिरासत में लिये गये र्ध्मेंद्र ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले दो व्यक्ति उसके मित्रा थे। जिन्होंने उसकी आईडी के आधर पर एक मोबाइल सिम ले लिया था और उसी से कल प्रदेश के मुख्यमंत्राी को बम से उड़ायी जाने की ध्मकी दी गयी थी। ध्मकी देने के बाद से ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया था और मुख्यमंत्राी की सुरक्षा का दायरा भी बढ़ा दिया गया था। आज जनपद के पुलिस कप्तान जीएस मर्तोलिया ने मीडिया के सामने दोनों आरोपियों को प्रस्तुत किया। जिसमें खुलासा कि उन्होनंे मुख्यमंत्राी को सिपर्फ बातों ही बातों में जान से मारने की ध्मकी दी है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह भी पता लगाने की प्रयास कर रही है कि कई उनके संबंध् किसी अन्य संगठन से जुड़े तो नहीं है।

No comments: