Wednesday, August 4, 2010
गैस की कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जायेगीः भट्ट
4अगस्त। प्रदेश में गैस की कालाबाजारी को लेकर खाद्य मंत्राी ने अध्किारियों की बैठक लेकर उन्हें कड़ी पफटकार लगायी और कालाबाजारी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त न करने की सख्त हिदायत दी है। सचिवालय में अध्किारियों की बैठक में लेते हुए प्रदेश के खाद्य एवं राजस्व मंत्राी दिवाकर भट्ट ने कहा कि किसी भी कीमत पर पूरे प्रदेश में गैस व खाद्य सामग्री की कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जायेगी और गैस कंपनियों के अध्किारियों को कड़ी पफटकार लगाते हुए गैस की कालाबाजारी पर शीघ्र रोक लगाये जाने के कड़े निर्देश लगाते हुए उन्हें जमकर कड़ी पफटकार लगायी। श्री भट्ट ने कहा कि पूरे प्रदेश में 144 गैस एजेंसियां उपभोक्ताओं को गैस की आपूर्ति कर रही है और प्रदेश सरकार किसी भी कीमत पर कालाबाजारी नहीं होना देना चाहती लेकिन इसके बाद भी कई स्थानों से गैस की कालाबाजारी को लेकर जो शिकायतें विभाग को मिल रही है उसे लेकर विभाग बहुत चिन्हित है। उसे लेकर पूरे प्रदेश में स्थापित होटल ढाबों में घरेलू गैस चलाने वाले लोगों के खिलापफ छापामारी अभियान चलाकर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 78 नई गैस एजेंसियं जल्द ही केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद आ जायेगी जिससे गैस की कमी को पूरी तरह से खत्म कर दिया जायेगा और गैस एजेंसियों की मनमानी से इन नई गैस एजेंसियों के आ जाने से रोक लग सकेंगी। श्री भट्ट ने कहा कि कोई भी गैस उपभोक्ता गैस बुकिंग के सात दिन के भीतर गैस प्राप्त कर सकेगा और यदि किसी भी उपभोक्ता को गैस उपलब्ध् नहीं होती तो वह प्रदेश के हेल्प लाइन नंबर 2740765 पर संपर्क कर किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करवा सकता है जिससे उपभोक्ताओं को हर सुविध तत्काल मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कालाबाजारी रोकने के लिए शीघ्र ही जिम्मेदार अध्किारियों की बैठक बुलाकर त्वरित कार्यवाही को अंजाम दिया जायेगा और हर जनपद में उपभोक्ता को कोई परेशानी न हो इसका भी ध्यान रखा जायेगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment