Monday, August 30, 2010

कैट परीक्षा: हर छात्र के लिए होगा इस बार अलग-अलग प्रश्Aपत्र

नई दिल्ली। भारतीय प्रबंधन संस्थान में दाखिले के लिए होने वाली कैट परीक्षा में इस बार हर छात्र के लिए अलग-अलग प्रश्Aपत्र होंगे। यह निर्णय परीक्षा में निष्पक्षता बनाए रखने के लिए और गडबडी से निपटने के लिए लिया गया है।गौरतलब है कि कैट की परीक्षाएं 27 अक्तूबर से 24 नवंबर के बीच देश के 33 शहरों में होंगी। इसके लिए इस बार अंतरराष्ट्रीय मानदंडों पर आधारित प्रश्Aपत्र तैयार किए गए हैं। परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था प्रोमेट्रिक के प्रबंध निदेशक सौमित्र राय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार हर छात्र का प्रश्Aपत्र एक दूसरे से भिन्न होगा, लेकिन उनका मूल्यांकन एक ही स्केल पर किया जाएगा। प्रश्Aपत्रों का मूल्यांकन तीन खंडो और चार स्तरों पर किया जाएगा।राय ने बताया कि परीक्षा में निष्पक्षता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक छात्र को एक सामान्य मापदंड पर परखने, अलग-अलग तिथियों में अलग-अलग समय पर परीक्षा लेने और प्रश्Aपत्रों की सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।

No comments: