Thursday, October 16, 2008

मैं एनडी तिवारी का बेटा हूं: रोहित शेखर


नई दिल्ली : एक पूर्व केंद्रीय मंत्री के नाती ने खुद को आंध्र प्रदेश के राज्यपाल नारायण दत्त ति
वारी का बेटा बताया है और वह अपने दावे को लेकर दिल्ली हाइ कोर्ट चला गया है। पूर्व केंदीय मंत्री शेर सिंह के 29 साल के नाती रोहित शेखर ने दिल्ली हाइ कोर्ट में मामला दायर कर कहा है कि वह तिवारी और अपनी मां उज्ज्वला सिंह के बीच रहे संबंधों से पैदा हुआ, जो खुद भी कांग्रेस पार्टी से जुड़ी हुई हैं। हैदराबाद में राजभवन से इस बारे में प्रतिक्रिया लेने के सभी कोशिशें नाकाम रही हैं। इस बारे में जब उज्ज्वला से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि तिवारी द्वारा रोहित को अपना बेटा मानने से इनकार कर देने पर उसे दिल्ली हाइ कोर्ट जाना पड़ा। उज्ज्वला ने फोन पर कहा, मैं एक सम्मानित परिवार से ताल्लुक रखती हूं। मेरे पिता केंद्रीय मंत्री थे। इस तरह की बात का खुली अदालत में खुलासा करने के लिए साहस की जरूरत है, लेकिन मैं अपने बेटे रोहित के साथ हूं क्योंकि तिवारी उसे उसका हक देने से इनकार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अदालत अप्रैल में तिवारी को नोटिस जारी कर चुकी है। उज्ज्वला ने बताया कि तिवारी ने उनके साथ की बात स्वीकारी, लेकिन कोई संबंध रखने से इनकार कर दिया। उज्ज्वला ने कहा तिवारी को पिता साबित करने के लिए उनका बेटा डीएनए परीक्षण के लिए तैयार है, लेकिन तिवारी इसके लिए तैयार नहीं हैं। उज्ज्वला के अनुसार उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने कहा है कि ऐसा कोई कानूनी प्रावधान नहीं है, जिससे उन्हें डीएनए परीक्षण के लिए मजबूर किया जा सके। तिवारी ने दिल्ली हाइ कोर्ट के अधिकार क्षेत्र पर भी सवाल किया है क्योंकि वह इस समय हैदराबाद में रह रहे हैं और रोहित लखनऊ में पैदा हुआ था। ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने संबंधित पक्ष की इच्छा के उलट डीएनए परीक्षण का आदेश देने की अदालत की शक्ति को भी चुनौती दी है। अदालत ने अप्रैल में रोहित की याचिका सुनवाई के लिए स्वीकार की थी और तिवारी से जवाब मांगा


संभार ... नवभारत



No comments: