Saturday, January 23, 2010
मुख्यमंत्री आवास में भी आत्मदाह की धमकी
देहरादून (नारायण परगाई)। पिछले काफी समय से टावर पर चढे शिक्षा आचार्यों की मांगों को लेकर पूर्ण सिंह राणा द्वारा बीती रात पेट्रोल छिडकर आत्मदाह किये जाने के प्रयास के बाद आज पुलिस ने राणा के खिलापफ आत्मदाह किये जाने का मुकदमा कायम कर लिया है। गौरतलब है कि पिछले पांच दिनों से पूर्ण सिंह राणा शिक्षा मित्रों में समायोजन की मांग को लेकर विधानसभा के पास स्थित टावर पर चढ गए थे और कई बार प्रशासनिक मशीनरी द्वारा उन्हें नीचे उतरने का अनुरोध करने के बाद भी जब वह नहीं उतरे तो बीती रात पुलिस ने राणा को नीचे उतारने के लिए कडी मशक्कत की लेकिन जब तक पुलिसवाले राणा को नीचे उतारने का प्रयास कर पाते तब तक राणा अपने ऊपर पेट्रोल छिडकर आग लगा ली। जिसमें सीओ डालनवाला परमेंद्र डोबाल भी बुरी तरह झुलस गए थे। पुलिस ने अब पूर्ण सिंह राणा के खिलापफ थाना नेहरू कालोनी में आत्मदाह का प्रयास किये जाने के खिलाफ मुकदमा कायम किया है। वहीं इस पूरे मामले में राणा के पिता का साफ कहना है कि प्रशासन द्वारा राणा को जिस तरह से नीचे उतारने का प्रयास किया गया वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और प्रशासनिक मशीनरी द्वारा उन्हें इस बात की कोई खबर नहीं दी गई कि उनके बेटे को नीचे उतारने के लिए इस तरह की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। उनका साफ कहना है कि प्रशासनिक अध्किारियों की लापरवाही के चलते राणा को आत्मदाह जैसा कदम उठाना पडा है और ऐसे में यदि उनके बेटे की जान चली जाती तो इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होती। वहीं शिक्षा आचार्यों ने पूर्ण सिंह राणा के खिलापफ की गई कार्रवाई का पुरजोर विरोध करते हुए आगे की लडाई तेज किये जाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। शिक्षा आचार्यों का साफ कहना है कि प्रशासन इस तरह की कार्रवाई को करके कर्मचारियों की मांगों को दबाने का प्रयास कर रहा है और यदि शीघ्र ही उनकी मांगों पर कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई तो २५ जनवरी के बाद कई शिक्षा आचार्य आत्मदाह का कदम उठाने को मजबूर होंगे और यदि जरूरत पडी तो मुख्यमंत्री आवास में भी आत्मदाह करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। शिक्षा आचार्यों के आंदोलन को देखते हुए एक तरफ जहां खुफिया विभाग व पुलिस तंत्र सर्तक हो गया है वहीं शिक्षा आचार्यों की हर गतिविधि पर नजर रखनी भी शुरू की दी गई है। माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही सभी शिक्षा आचार्यों की आगामी २६ जनवरी को देखते हुए गिरफ्रतारी भी कर सकती है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment