Friday, April 16, 2010
यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष खरोला के हटाये जाने की संभावना
देहरादून,। प्रदेश में यूथ कांग्रेस को लेकर स्थिति बेहद खराब होती जा रही है। प्रदेश में यूथ कांग्रेस के प्रवक्ताओं को लेकर फर्जी तरीके से यूथ कांग्रेस के नाम का उपयोग करते युवा कार्यकर्ता कांग्रेस की छवि को बदनाम करने में लगे हैं जबकि प्रदेश भर में भी यूथ कांग्रेस के सिफ चार ही प्रदेश प्रवक्ता काम कर रहे हैं। इससे पूर्व भी यूथ कांग्रेस में जिलाध्यक्षों व अन्य पदों को लेकर यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल खरोला पर कथित रूप से कई गंभीर आरोप कांग्रेसी कार्यकर्ता लगा चुके हैं। यहां तक कि पदों पर बैठाने की एवज में कथित रूप् से मोटी रकम का खेल तक खेले जाने की बातें सामने आती रही हैं। इतना ही नहीं विभिन्न स्थानों पर पदों पर बैठाए गए कार्यकर्ताओं को लेकर भी गुटबाजी खुलकर सडक से लेकर हाईकमान के कानों तक पहुंचाई जा चुकी है। जिसे लेकर हाईकमान ने अब गंभीर रूख अपना लिया है और माना जा रहा है कि जल्द ही यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल खरोला को उनके पद से हटाए जाने की संभावनाएं भी बढ गई है। इसके पीछे पार्टी हाईकमान का मानना है कि प्रदेश में जिस तरह की यूथ विंग की परिकल्पना को साकार किया जाना था उसे साकार कर पाने में प्रदेश की यूथ कांग्रेस पूरी तरह नाकामयाब साबित हुई है। यहां तक कि पदों पर बैठाये जाने को लेकर जिस तरह से कार्यकर्ताओं में विरोध के स्वर उठ खडे हुए उसे लेकर भी यूथ कांग्रेस प्रदेश में अपना नेटवर्क तैयार नहीं कर पाई। यहां तक यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल खरोला लोकसभा चुनाव में हरिद्वार सीट से चुनाव लडने की बात कहने के बाद हरीश रावत के विरोधी होने के रूप में सामने आए और जिस कारण दोनेां के बीच गतिरोध् बढता गया। जबकि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य से भी राजपाल खरोला के संबंध् मध्ुर नहीं रहे और यूथ कांग्रेस में दोनों ही नेताओं के अनुरूप युवाओं को तवज्जो नहीं दी गई। कुल मिलाकर प्रदेशभर में मात्रा डेढ लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य यूथ कांग्रेस हासिल कर नपाई है जबकि प्रदेशभर में तीन लाख से अध्कि युवाओं को पार्टी से जोडे जाने का लक्ष्य निर्धरित किया गया था जबकि यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष खरोला का आयु सीमा को लेकर भी विरोध् के स्वर अब हाईकमान तक जा पहुचे हैं और वर्तमान में खरोला की आयु सीमा को उनके विरोध्यिों ने यूथ के नाकाबिल होने की बात हाई कमान से कही है। इसके साथ ही यूथ कांग्रेस में प्रदेश प्रवक्ता को लेकर पिछले कापफी समय से उध्मसिंहनगर के काशीपुर में युवा काय र्कर्ता जितेंद्र सरस्वती अपने को प्रदेश प्रवक्ता बताते चले आए हैं लेकिन इसका यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने खंडन किया उनका कहना है कि काशीपुर में किसी भी कार्यकर्ता को यूथ के प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी नहीं दी गई है जबकि प्रदेशभर में चार ही प्रदेश प्रवक्ता वर्तमान में काम कर रहे हैं जिनमें देहरादून में बेग शरीपफ अहमद, पिथौरागढ में रातिक राव जोशी, उत्तकाशी में हिमांशु, हरिद्वार में दीपक जखमोला यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं और इसके अलावा कोई भी प्रदेश प्रवक्ता वर्तमान में कार्यरत नहीं हैं यदि पिफर भी कोई कार्यकर्ता अपने को प्रदेश प्रवक्ता लिख रहा है तो उसके खिलापफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। खरोला का सापफ कहना है कि राहुल गांध्ंी व महात्मा गांधी की नीतियों को आगे बढाते हुए प्रदेश में युवाओं की पफौज को बढाया जाएगा। कुल मिलाकर यूथ के प्रदेश प्रवक्ता को लेकर फर्जीवाडा सामने आ गया है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment