Tuesday, November 18, 2008

उम्र भले बढ़ जाए, पर बूढ़ा नहीं होता प्यार



रोमैंस का उम्र से कोई संबंध नहीं होता। एक दिलचस्प रिसर्च में कहा गया है कि व्यक्ति में रोमैंस
करने की इच्छा कभी खत्म नहीं होती। यानी शादीशुदा जोड़े भले ही कई साल साथ रहे हों, लेकिन हनीमून कभी खत्म नहीं होता। रिसर्च के दौरान 10 महिलाओं और सात पुरुषों के दिमागों का अध्ययन किया गया। ये लोग अब भी अपने पार्टनरों से उतना ही प्यार करते थे, जितना कि 21 साल की उम्र में। रिसर्च के दौरान इन लोगों को अपनी पार्टनरों की तस्वीरें दिखाई गईं। वॉशिंगटन में हुई स्टडी में नतीजा निकला कि काफी पुराने हो चुके रिश्ते भी उतने ही करीबी और रोमैंटिक हो सकते हैं जितने कि नया-नया प्यार। न्यू यॉर्क के स्टेट यूनिवर्सिटी के साइकॉलजिस्ट आर्थर एरोन ने कहा कि यह एक सच है। ब्रेन स्कैनिंग में यही बात सामने आई है। कई और रिसर्चों में यह बात सामने आई थी कि रोमैंटिक लव 12-15 महीनों में खत्म हो जाता है। लेकिन यह गलत साबित हो गया है। रटगर्स यूनिवर्सिटी के एंथ्रोपॉलजिस्ट हेलन फिशर कहते हैं कि अगर आप दुनिया भर के लोगों से पूछेंगे कि क्या प्यार हमेशा जिंदा रह सकता है? वह यह कहेंगे, शायद नहीं। कई किताबें भी यह बात कहती हैं। लेकिन हम इस बात को गलत साबित कर रहे हैं। इस रिसर्च से पता चलता है कि लंबे समय तक चलने वाले रिश्तों में नए प्यार के प्रति आकर्षण और उत्साह नहीं होता।

No comments: