Sunday, July 28, 2013
टीईटी परीक्षा पास कराने के नाम पर सरकारी अध्यापक व कोचिंग इन्स्टीट्यूट संचालक गिरफतार।
हल्द्वानी। गुरू छात्र के जीवन में उसे आगे बड़ाने के साथ साथ ऐसे संस्कारो को भी भरता है जिसकी नीव पर उस छात्र की बुनियाद मजबूत होती है लेकिन गुरू के नाम पर छात्रो के भविष्य से खिलवाड़ कर लाखो रूप्ए टीईटी परीक्षा पास कराने के नाम पर पुलिस ने दो लोगो को सैकड़ो छात्रो के साथ गिरफतार किया है। देश भर मे टीईटी की परीक्षा शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो रही ळै वही उत्तराखण्ड के हल्द्वानी में सहायक अध्यापक के साथ कोचिंग इन्स्टीटयूट चलाने वाले गिरोह का पुलिस ने भांडा फोड़ किया है। यह गिरोह पिछले काफी समय से परीक्षा पास कराने के नाम पर 150 से अधिक छात्रो को अपने झांसे में ले चुका था और हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखण्ड सहित अन्य राज्यो के 70 से अधिक छात्रो को परीक्षा पास कराने के लिए जरूरी कागजातो के साथ एक वैडिंग प्वाइंट में इकठ्ठा कर लिया गया था। परीक्षा पास करने के बाद प्रत्येक छात्र से डेड़ से दो लाख रूप्ए लिए जाने तय हुए थे और यह रकम कई लोगो के बीच बांटी जानी तय थी। इस काम में दिल्ली के 4 छात्रो को भी मिलाया गया था जिन्हें बैंकट हाल में रूके छात्रो को पेपर उपलब्ध कराने थे। गैंग ने छात्रो को विश्वास में लेने के लिए दिल्ली से इन चारो लोगो के पेपर लाने की बात का विश्वास दिलाया था और एक ऐसा पेपर तैयार किया था जिससे छात्रो को यह यकीन हो जाए कि वह टीईटी की परीक्षा का पेपर दे रहे हैं। इस गैंग के काफी समय से उत्तराखण्ड के अलावा अन्य राज्यो में काम करने की जानकारी पुलिस को लग गई थी और आज प्रातः बिठोरिया स्थित सृष्टि बैंकट हाल में इस गैंग द्वारा जब वहां रूके छात्रो से उनके स्कूली दस्तावेजो को एकत्र किया जा रहा था तभी नैनीताल के एसएसपी सदानन्द दाते के नेतृत्व में पुलिस टीमो ने छापा मारकर यहां से इन लोगो को गिरफतार कर लिया। पुलिस को छापे के बाद पता चला कि लोहाघाट के सरकारी स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात बलवन्त सिंह का पूर्व में भी वायरलैस की भर्ती में नाम सामने आया था लेकिन उस समय वह पुलिस के षिकंजे से बच निकला था। बलवन्त सिंह ने हल्द्वानी निवासी शशिकान्त जो कि कोचिंग इन्स्ट्ीट्यूट चलाता ळै के साथ मिलकर इस काम को अंजाम देने का खाका तैयार किया था और पुलिस पकड़े गए गिरोह से यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही ळै कि इनके द्वारा अन्य होने वाली परीक्षाओ के लिए भी तो अभ्यार्थियो से रकम वसूल नही की है, पुलिस को इस बात की भी जानकारी मिल रही है कि इनके तार कई अन्य राज्यो से जुड़े होने की सम्भावाना भी हो सकती है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment