जनता की अदलात में एक बार फिर वो घोटाले बाज़ नेता वोट मांगते नज़र आ रहे है जिन के दवरा उत्तराखडं का विकास तो नहीं किया गया लेकिन खुद का विकास कर के करोड़ पति जरूर बन लिया गया जिन की घोसित सम्पत्ति कई गुना बड़ गयी और आम बाग़ से लेकर उत्तराखडं की जल जंगल व जमीनो को बेच कर अपनी दौलत कई गुना बढ़ा ली मतदान करने से पहले उन नेताओ से ये जरूर पूछ लेना की ये करोड़ो की दौलत कहा से आई क्यों की जब कोई काम धाम नहीं है तो ये कमीशन किस घोटाले की है और खास कर टेहरी की जनता को ये बात जरूर अपने यहाँ आ रहे नेता से पूछनी चाहिये
Friday, April 18, 2014
Monday, March 10, 2014
जैविक पिता के प्रोकॉप से बचने के लिए उस सीट पर चुनाव लड़ने से किनारा
उत्तराखंड में लोकसभा टिकटो को लेकर बीजपी में जहा महा सग्राम जारी है वही एक लोकसभा सीट से दावेदार के खिलाफ टिकट फाइनल होने पर बबाल मच सकता है जैविक पिता का आरोप लगनें वाली महिला डीएनए जाच कि माग को लेकर फिर से सामने आ सकती है पूर्व में आरोप को लेकर मामला कोर्ट तक पंहुचा था लेकिन मामले पर कुछ नहीं हो पाया था लेकिन भाजपा में टिकट फाइनल होने के बाद बबाल मचना तय है जिस के चलते भाजपा भी इस सीट पर टिकट को लेकर फुक फुक कर कदम रख रही है इस सीट पर उत्तराखंड के एक बड़े नेता के परिवार से भी चुनाव लड़ने को लेकर तैयारिया पूरी कर ली गयी है मना जा रहा है भाजपा के नेता जैविक पिता के प्रोकॉप से बचने के लिए उस सीट पर चुनाव लड़ने से किनारा कर सकते है
Subscribe to:
Posts (Atom)